एक आरोपी को पुलिस ने पैर में मारी गोली, चल रहा इलाज संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा गेट नंबर 44 के पास गार्ड राजा की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बिहटा के नारायणपुर में छापेमारी कर नामजद आरोपित इशु कुमार उर्फ रिशु कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. इशू मैनपुरा के गेट नंबर 43 का रहने वाला है. हालांकि दूसरे आरोपित पाटलिपुत्र इंद्रानगर निवासी अमित उर्फ मैडी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने जा रही पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में रहे इशू को पुलिस ने पैर में गोली मार दी, जिसके कारण वह गिर गया और फिर उसे पुलिस ने पकड़ कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. गोली उसकी बांयीं जांघ में लगी है और वह खतरे से बाहर है. इस मामले में फिलहाल अमित फरार है. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्नी के मामा के घर जाकर छिप गया था इशू : मंगलवार को गार्ड राजा की हत्या करने व दुकानदार जितेंद्र कुमार को घायल करने के मामले में अमित और इशू के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी तो वह अपनी पत्नी के मामा के बिहटा नारायणपुर घर चला गया और वहीं छिप गया. लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और इशू को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर अमित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. हालांकि पुलिस की गाड़ी पंक्चर हो गयी. इस दौरान इशू ने शौच का बहाना किया. इसके बाद पुलिस उसे शौच कराने ले जा रही थी तो उसने पुलिसकर्मी का हाथ झटक दिया और पैदल भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया और उसे रुकने के लिए कई बार वार्निंग दी गयी. लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद पुलिस ने उसके पैर का निशाना बना कर फायर किया तो उसके बायें पैर के जांघ में गोली लगी. इसके बाद वह गिर गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करा दिया है. पुलिस हिरासत में इशू का इलाज चल रहा है. अभी तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि अमित व राजा के बीच बहस हुई थी और दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है