संवाददाता, पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या आयोग का विज्ञापन बड़े षड्यंत्र की आहट है? उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित फॉर्मों पर जारी एक पोस्टर में आयोग ने अब कहा है कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दस्तावेजों के बिना भी सत्यापन पर निर्णय ले सकते हैं. चुनाव आयोग को तुरंत इस निर्णय को वापस लेना चाहिए, क्योंकि जो खबर इस प्रक्रिया को लेकर बिहार के विधानसभा क्षेत्रों से आ रही है कि लोग खुद किसी भी प्रकार का फॉर्म भरने में समर्थ नहीं है वो चिंता बढ़ाने वाली है . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बातें रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है