संवाददाता, पटना फ्रेजर रोड स्थित एलआइसी से फतुहा के पुरानी चौक निवासी उषा देवी के नाम की पॉलिसी पर 10 लाख रुपये का लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एलआइसी एजेंट सन्नी, उसकी पत्नी कोमल कुमारी व सास उषा देवी को नामजद आरोपित बनाते हुए कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. सन्नी मूल रूप से फतुहा के पुरानी चौक का रहने वाला है. केस एलआइसी के वरीय शाखा प्रबंधक जीतेंद्र कुमार यादव ने दर्ज कराया है. जीतेंद्र कुमार यादव ने पुलिस को जानकारी दी है कि फतुहा पुरानी चौक निवासी उषा देवी ने 28 मई 2010 को दस लाख की पॉलिसी प्राप्त की थी. इसके बाद एलआइसी एजेंट सन्नी कुमार ने उषा देवी के नाम से पॉलिसी बांड का डुप्लिकेट लेने के लिए 17 मई 2023 को आवेदन किया. कंपनी ने डुप्लिकेट बांड जारी कर दिया. इसी पॉलिसी बांड के आधार पर दस लाख का लोन ले लिया गया और सारा पैसा उषा देवी के कदमकुआं स्थित केनरा बैंक स्थित खाता में स्थानांतरित कर दिया. इसी बीच जिस उषा देवी की पॉलिसी थी, उन्होंने परिपक्वता पूरी होने पर राशि देने के लिए आवेदन दिया. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने कभी भी लोन के लिए आवेदन नहीं दिया है. इसके बाद कंपनी ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस उषा देवी को लोन का पैसा दिया गया है, वह एलआइसी एजेंट सन्नी की सास है. जबकि जिस उषा देवी की पॉलिसी है, वह दूसरी महिला है. साथ ही जांच में यह भी बात पता चली कि उस लोन के कुछ पैसे सन्नी की पत्नी कोमल कुमारी के बोरिंग रोड स्थित एसबीआइ के खाते में पैसे स्थानांतरित किये गये हैं. इससे यह जानकारी मिल गयी कि सन्नी ने मूल पॉलिसी धारक उषा देवी की पॉलिसी के आधार पर अपनी सास उषा देवी के नाम पर लोन का आवेदन दिया और उनके खाते में पैसे स्थानांतरित करा लिया. कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की है और बताया कि मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है