22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच बिहार के एथलीटों का रहा जलवा

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आयोजित इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता ओलिंपियन सहित देश के जाने-माने एथलीटों ने हिस्सा लिया. इनके बीच बिहार के एथलीटों ने भी दम दिखाते हुए सफलता का परचम लहराया़

खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आयोजित इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता ओलिंपियन सहित देश के जाने-माने एथलीटों ने हिस्सा लिया. इनके बीच बिहार के एथलीटों ने भी दम दिखाते हुए सफलता का परचम लहराया़ 400 मीटर दौड़ में रोहतास के पीयूष राज दूसरे स्थान पर रहे़ पीयूष अगले जूनियर एशियन गेम्स और वर्ल्ड गेम्स के लिए क्वालिफाइ किया़ बिहार के ही सेतू मिश्रा इस स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे़ मध्य प्रदेश के ब्रजेश सिंह पहले स्थान पर रहे. वहीं, महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में बिहार की नीतू कुमारी रही दूसरे स्थान पर रही. महिला वर्ग के डिस्कस थ्रो में बिहार की कृतिका कुमारी दूसरे स्थान पर रही. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि सीनियर वर्ग का इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट का बिहार में पहली बार आयोजन हुआ़ उन्होंने कहा कि बिहार के कई एथलीटों ने देश के टॉप खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती देते हुए बेस्ट थ्री में स्थान बनाया. इसका सफलतापूर्वक समापन से यह साबित हुआ कि मेजबानी में बिहार किसी राज्य से कम नहीं है़ इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, पूर्व निदेशक संजय कुमार सिन्हा, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली ने खिलाड़ियों को प्राेत्साहित किया.

पुरुष वर्ग की 10 हजार मीटर दौड़ में यूपी के शिवम ने बाजी मारी

पुरुष वर्ग की 10 हजार मीटर दौड़ में यूपी के शिवम पहले स्थान पर रहे. पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर के राजशेखर पाठक दूसरे और पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर के ही पंकज कुमार तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग यूपी की नंदनी गुप्ता को पहला स्थान मिला. केरल की रीबा एना जॉर्ज दूसरे और सिक्किम की चंद्रकला शर्मा तीसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में दिल्ली के राहुल पहले, एनसीओइ बेंगलुरु के मनोज कामी दूसरे और ओडिशा के दयानिधि मुंडा तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में ओडिशा की लक्ष्मीप्रिया किसन पहले स्थान पर रही. बिहार की नीतू कुमारी दूसरे और राजस्थान की महिमा चौधरी तीसरे स्थान पर रही. महिला वर्ग के ट्रिपल जंप में यूपी की कुमारी सोनम को पहला, मध्य प्रदेश की मार्टिना इलिसीयूस लकर को दूसरा और राजस्थान की प्रीति को तीसरा स्थान हासिल हुआ. महिला वर्ग के डिस्कस थ्रो में मध्य प्रदेश की अमेरा अनवर शाह पहले, बिहार की कृतिका कुमारी दूसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में राजस्थान के रोहित कुमार पहले, पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर के दीपक यादव दूसरे, यूपी के आशीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. पुरुष वर्ग के ट्रिपल जंप में यूपी के पुनीत कुमार पहले स्थान पर रहे. सीआइएसएफ के विशाल बहादुर दूसरे और पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर के सनल स्कारिया तीसरे स्थान पर रहे. मुजफ्फरपुर की कृतिका ने कहा, मां है ‘बैक बोन’

इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट के डिस्कस थ्रो में दूसरा स्थान हासिल करने वाली मुजफ्फरपुर की कृतिका कुमारी ने खुद को साबित करने के लिए एथलेटिक्स को अपनाया. वर्तमान में कृतिका एलएनआइपी, ग्वालियर से बीपीएड कर रही है़ कृतिका के पिता राजीव नंदन सिंह मोइनुल हक स्टेडियम में पिच क्यूरेटर हैं. मां गिरिजा देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं. दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी कृतिका ने बताया कि पिताजी नहीं चाहते थे कि वह खेल में आये. उनके पिता का कहना था कि खेल में कोई भविष्य नहीं है. इसलिए पढ़ाई करो. इसके बावजूद कृतिका ने हार नहीं मानी और एथलेटिक्स को जारी रखा. कृतिका ने इंडियन ओपन एथलेटिक्स के डिस्कस थ्रो में दूसरे स्थान पर रह कर खुद को साबित किया. मुजफ्फरपुर के दीपक टॉकिज के पास रहने वाली कृतिका ने बताया कि मां मेरी ‘बैक बोन’ है. मां ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया. उसने कभी भी खेलने से मना नहीं किया. आज मां की बदौलत ही खेल में इस मुकाम पर पहुंची हूं. कृतिका ने बताया कि अब अगला ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में मेडल लाना है़

पाटलिपुत्र खेल परिसर का एथलेटिक्स ट्रैक देश में सबसे अच्छा : श्रावणी नंदा

100 दौड़ में हिस्सा लेने वाली ओलिंपियन श्रावणी नंदा ने पाटलिपुत्र एथलेटिक्स ट्रैक को देश का सबसे अच्छा ट्रैक बताया. उन्होंने बताया कि यहां वार्मअप ट्रैक की बहुत जरूरत है. प्रतियोगिता शुरू होने से पहले वार्मअप करना जरूरी होता है. इससे प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ता है. उन्होंने बताया कि संसाधनों के साथ अच्छे कोच काउ रहना भी जरूरी है. अच्छा कोच कम संसाधन में भी अच्छी ट्रेनिंग दे सकता है. उन्होंने जमैका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां संसाधन कम है लेकिन अच्छे कोच की बदौलत एथलेटिक्स में वे आगे हैं.

बिहार के खिलाड़ी अच्छा कर रहे : किरण पहल

ओलिंपियन और 400 मीटर दौड़ की धावक पहली बार बिहार आयीं. उन्होंने बताया कि यहां का एथलेटिक्स ट्रैक उम्मीद से अच्छा है. बिहार के खिलाड़ियों ने हाल के दिनों मेंं अच्छा कर प्रदर्शन किया. यहां इस वर्ष की मेरी पहली दौड़ है. दूसरे खिलाड़ियों से अच्छी चुनौती मिली.

स्प्रिंट में बिहार के एथलीट आगे आ रहे : अमिया मलिक

सौ मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अमिया मलिक ने बताया कि स्प्रिंट मेंं बिहार के एथलीट अच्छा कर रहे हैं. बिहार सरकार खेल पर पैसा खर्च रही है. इस कारण यहां खेल का विकास हो रहा है. आने वाले दिनों में यहां के बच्चे बहुत आगे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel