21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पटना जंक्शन गोलंबर घूम कर फ्रेजर रोड के दूसरे लेन में आयेंगे ऑटो

डाकबंगला चौराहे से पटना जंक्शन की ओर आने वाले वाहनों को गोलंबर घूम कर दूसरे लेन में आकर वापस जाना होगा. ट्रैफिक एसपी ने जब बुधवार को इसका पालन कराया, तो जाम नहीं लगा.

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग व इधर-उधर ऑटो या बस खड़ी कर सवारी उतारने व चढ़ाने के कारण जाम की समस्या हो रही है. इससे निजात दिलाने के लिए बुधवार को खुद ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान, डीएसपी अनिल कुमार जंक्शन गोलंबर पहुंचे और वाहनों को नियंत्रित कर यातायात को सुगम बना दिया. इस दौरान डाकबंगला चौराहे से जंक्शन की ओर आने वाले वाहनों को पूरा गोलंबर घूम कर दूसरे लेन में आकर वापस डाकबंगला चौराहे की ओर भेजा गया. आमतौर पर ऑटो व इ-रिक्शा डाकबंगला चौराहे से जंक्शन आने के दौरान बिना गोलंबर घूमे ही दूसरे लेन में मुड़ जाते हैं. इसके कारण महावीर मंदिर की ओर से फ्रेजर रोड की ओर आ रहे वाहनों को रुकना पड़ता है और जाम की स्थिति हो जाती है. साथ ही ऑटो व बस को जंक्शन गोलंबर के आसपास सवारियों को बैठने व उतारने की इजाजत नहीं दी गयी.

नये रूट का होगा ट्रायल

ट्रैफिक एसपी ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन इसी तरह की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. साथ ही टाटा पार्क को पाल होटल के सामने करने, गोलंबर को छोटा करने आदि पर भी विचार किया. पटना जंक्शन पर आम वाहनों, फुटपाथी दुकानदारों व ऑटो-इ-रिक्शा, बस आदि को नियंत्रित रखने के लिए क्या-क्या उपाय किये जा सकते हैं, इस पर भी विचार किया. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि पटना जंक्शन पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए जीपीओ के पास बने मल्टी मॉडल पार्किंग हब, टाटा पार्किंग व बुद्धा स्मृति पार्किंग का इस्तेमाल करने के लिए वाहनों के रूट तय कर दिये गये हैं. एक दिन इसका भी ट्रायल किया जायेगा.

पहाड़ी माेड़ से मसाैढ़ी माेड़ तक डिवाइडर होगा चार फुट ऊंचा

ट्रैफिक एसपी एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ जीरो माइल, पहाड़ी मोड़, मसौढ़ी रोड, दीदारगंज, गांधी सेतु आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पहाड़ी माेड़ से मसाैढ़ी माेड़ के बीच हमेशा दुर्घटनाएं होने के कारण एनएचएआइ के अधिकारियों को डिवाइडर को चार फुट ऊंचा करने को कहा. फिलहाल डिवाइडर चार इंच है, इसलिए लोग इधर-से-उधर क्रॉस कर जाते हैं. साथ ही पहाड़ी माेड़ पर सर्विस लेन पर सिर्फ छाेटी गाड़ियां चलाने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही सभी वाहनों को गतिशील रखने को कहा गया है. वाहन खराब होने की स्थिति में सर्विस लेन में लगाने पर भी जुर्माना करने का निर्देश ने दिया है. उन्होंने सड़कों पर गड्ढे को भी भरने का आग्रह एनएचएआइ से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel