संवाददाता, पटना मोबिल गिरने का झांसा देकर कार से बैग गायब करने वाला गिरोह सक्रिय है. राजीव नगर के रहने वाले प्रेम कुमार का बैग उनकी कार से बदमाशों ने गायब कर दिया. उस बैग में उनके एक-एक लाख रुपये के छह चेक, डायरी व अन्य कागजात थे. इस संबंध में प्रेम कुमार के बयान पर दीघा थाने में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे अपनी कार से दीघा-आशियाना रोड में जैसे ही मुड़े वैसे ही एक युवक ने बताया कि आपकी कार से मोबिल गिर रहा है. इसके बाद वे कार से उतर कर बोनट खोल कर देखने लगे. इसी बीच एक ऑटो चालक ने बताया कि उनका बैग लेकर कोई भाग रहा है. इसके बाद उस युवक का पीछा किया गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है