संवाददाता, पटना : बिहार, ओडिशा व झारखंड में कई बैंक डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर फरार बदमाश राजीव रंजन उर्फ पप्पू उर्फ मुन्ना काे एसटीएफ व ओडिशा पुलिस की टीम ने आलमगंज थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 14 लाख कैश बरामद किया गया है. ओडिशा पुलिस ने उसे एसबीआइ के मयुरभंज शाखा में हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार किया है. राजीव बाढ़ के सैमदपुर गांव का रहने वाला है. साेमवार काे भी पुलिस ने इसी गिरोह से जुड़े प्रमोद बिंद को बुद्धा कॉलोनी थाने के राजापुर पुल के समीप से गिरफ्तार किया था. वह जहानाबाद के घोसी का रहने वाला है. ओडिशा पुलिस राजीव व प्रमोद को लेकर अपने साथ चली गयी है. बताया जाता है कि राजीव को पुलिस ने प्रमोद की निशानदेही पर ही गिरफ्तार करने में सफलता पायी. ओडिशा के बारीपदा थाने में हुई बैंक डकैती की जांच करते हुए पुलिस पटना पहुंच गयी और पहले प्रमोद बिंद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद राजीव को भी पकड़ लिया गया.
समस्तीपुर का पुल्लू सिंह है गिरोह का सरगना
जानकारी के अनुसार राजीव के गिरोह का सरगना समस्तीपुर का रहने वाला पुल्लू सिंह है. यह पहले बैंक डकैती के मामले में बेऊर जेल में बंद था. लेकिन पश्चिम बंगाल में हुई एक बैंक डकैती के मामले में फिलहाल आसनसोल जेल में बंद है. पुल्लू जेल में रह कर अपने गिरोह को संचालित करता है. जबकि राजीव व प्रमोद बिंद अलग-अलग इलाकों में अपनी पहचान छिपा कर रह रहे थे. गिरफ्तार राजीव पर सचिवालय थाना में वर्ष 2017 में हुई लूट का केस दर्ज है. इस केस का नंबर 386/17 है. जबकि पंडारक थाना में भी काफी पहले हुई डकैती के एक केस का राजीव आरोपित रहा है. इसके अलावा राजीव पर ओडिशा के मयूरभंज व बारीपदा और बिहार के गया, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, माेतिहारी, समस्तीपुर, बिहारशरीफ के साेहसराय में हुई बैंक डकैती में शामिल रहने का भी आरोप है. राजीव ने अपने गिरोह के साथ जमशेदपुर के मानगो में भी बैंक डकैती की थी. इस मामले में प्रमोद बिंद गिरफ्तार किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है