22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : नये रूप में दिखेगी बाजार समिति, 110 करोड़ से हो रहा नवनिर्माण

बाजार समिति का नवनिर्माण अगले महीने के अंत तक पूरा हो जायेगा. इसमें चार मंडियों का निर्माण हो रहा है.

संवाददाता, पटना : बाजार समिति जल्द नये रूप में दिखेगी. बीते एक वर्ष से इसका नवनिर्माण हो रहा है, जो अगले महीने के अंत तक पूरा हो जायेगा. इस पर लगभग 110 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके अंतर्गत बाजार समिति में दो गेट एक पश्चिम की ओर से और दूसरा दक्षिण की ओर से बनना है, जो बहुत हद तक तैयार हो गया है. पूरे बाजार समिति परिसर में नाला और सड़क का निर्माण भी होना है, जो अपने अंतिम चरण में हैं. इसकी चारों ओर चारदीवारी का निर्माण भी होना था, जिसे बहुत हद तक पूरा कर लिया गया है.

धर्मकांटा का भी हो रहा निर्माण

बाजार समिति परिसर में आने वाले बड़े ट्रक और भारी वाहनों के लिए धर्मकांटा का भी निर्माण हो रहा है. इससे सामान से लदे विशाल वाहनों का वजन करने में भी आसानी होगी. इसके लिए उन्हें कहीं और नहीं जाना होगा़ स्थानीय वार्ड पार्षद सतीश कुमार ने बताया कि बाजार समिति में आने वाले और यहां व्यवसाय करने वाले लोगों को बहुत सुविधा होगी.

चार मंडियों का हो रहा नवनिर्माण

बाजार समिति में चार मंडियों का नवनिर्माण हो रहा है. इनमें केला मंडी, आलू मंडी, सेव मंडी और मछली मंडी शामिल हैं. इनका 80 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है और अगले महीने अंत तक ये चारों बन कर तैयार हो जायेंगे. जुलाई में इन नयी बनी मंडियों में दुकानदार भी शिफ्ट कर जायेंगे और पूरे बाजार समिति का रूप ही बदला-बदला दिखेगा.

जलनिकासी के लिए बनेगा अलग संप हाउस

बाजार समिति परिसर के जलजमाव को निकालने के लिए बुडको द्वारा परिसर में ही एक संप हाउस का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही बाजार समिति में चारों ओर लाइट भी लगायी जा रही है, जिनके पूरी तरह लगते ही यह रोशनी से जगमगा जायेगा.

कचरे से बनेगी बिजली

बाजार समिति में हर दिन बड़ी संख्या में पपीता, केला आदि के पत्तों का कचरा निकलता है, जिससे पूरे परिसर में गंदगी फैलती है. इनको संगृहीत करके स्थानीय स्तर पर ही कचरा निष्पादन के लिए बाजार समिति में पटना नगर निगम ने 8000 वर्गफुट जमीन ली है. इन दिनों यहां जर्मनी की कंपनी जीआइजेड द्वारा स्वायल टेस्ट किया जा रहा है. इसके पूरा होने के बाद यहां कचरा निष्पादन प्लांट का निर्माण शुरू होगा, जो अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कचरे का निष्पादन कर बायोगैस या बिजली बनायेगी. इससे पूरा परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित हो सकेगी.

बाजार समिति परिसर में बन रहा बहादुरपुर थाने का भवन

बाजार समिति परिसर में बहादुरपुर थाने का भवन भी बन रहा हैै. अभी यह थाना रामपुर रोड़ में करकट में चल रहा है. इस थाने के नये भवन बनने और इसके बाजार समिति परिसर में शिफ्ट होने के बाद बाजार समिति की सुरक्षा व्यवस्था भी और बेहतर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel