25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसव पूर्व जांच का मिल रहा फायदा

राज्य में प्रसव पूर्व जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है.

संवाददाता, पटना राज्य में प्रसव पूर्व जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से सबसे बड़ा फायदा उन गर्भवतियों को मिल रहा है, जिनका प्रसव जोखिम भरा है. जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य में कुल 9 लाख छह हजार 209 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुई. इनमें करीब 61 हज़ार से ज्यादा उच्च जोखिम वाली महिलाओं की पहचान हुई, जो 6.8 प्रतिशत है. बाद में उनका समुचित प्रबंधन किया गया. राज्य में प्रसव पूर्व प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन को महीने में 3 दिन किया जाएगा. इसका मकसद उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की अपेक्षित दर 15 प्रतिशत को प्राप्त करना है. जुलाई से महीने में तीन दिन चलेगा अभियान : जुलाई माह से एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को माह के 9, 15 एवं 21 तारीख को मनाया जाएगा. इस दिन आने वाली सभी महिलाओं को चिकित्सक के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांच, अल्ट्रासाउंड परीक्षण की जाएगी. इससे उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था का पता लगाया जा सकेगा और उसका प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel