फतुहा. तीन दिन पूर्व फतुहा थाना के बाकीपुर मुरेडा जाने वाली अलंग पर दो दोस्तों को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसमें हरिओम की मौत हो गयी थी जबकि रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस दौरान अपराधियों ने उनकी बाइक, मोबाइल, सोने का लॉकेट और ब्रेसलेट लूट लिया था. फतुहा पुलिस ने इस हत्याकांड के लूटी गयी बाइक को सोमवार की रात्रि पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के सुपनचक गांव के पास से बरामद कर लिया है. इस मामले में नामजद आरोपी के गिरफ्तार के लिए फतुहा पुलिस छापेमारी कर रही है.
घर में घुस कर छेड़खानी विरोध करने पर मारपीट
पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र में घर में रात में किशोरी से छेड़खानी करने की नीयत से आये दो युवकों का परिजनों ने विरोध किया. इसके बाद आरोपित युवक और उसके परिवार वालों ने किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट की. किशोरी के पिता ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि टिंकू और परमजीत रात में घर में आ गये और बेटी से छेड़खानी करने लगे. इस पर किशोरी की दादी ने शोर मचा दिया. इसके बाद पिता के साथ दोनों ने मारपीट की. बीच बचाव में आये चाचा के साथ मारपीट की गयी. दीदारगंज थाना पुलिस ने बताया कि पिता के बयान पर लाल बाबू, राजीव, भोला सहित दस अज्ञात पर मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है