दनियावां. सरथुआ गांव के पास खरभईया-नौबतपुर मार्ग पर अनियंत्रित हाइवा से एक बाइक की टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार तीन युवकों में एक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान मकसूदपुर गांव निवासी देवेंद्र राय के पुत्र हर्ष कुमार (18वर्ष) के रूप में हुई है. हर्ष अपनी बहन के देवर के शादी समारोह में शामिल होने गुरुवार को परसनबिगहा गांव गया था. शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे शादी समारोह से बाइक से दो अन्य परिवार के युवक के साथ घर मकसूदपुर लौट रहा था. इसी क्रम में खरभईया – नियामतपुर धोबिया घाट मोड़ के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे दो मिट्टी भरे हाइवा में से एक हाइवा से बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में रविश कुमार और सोनू कुमार मौहली पटना निवासी हाइवा के नीचे आ गये और हर्ष कुमार को हाइवा ने रौंद दिया, जिससे हर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गयी. उत्तेजित ग्रामीणों ने दोनों हाइवा में आग लगा दी, जिससे दोनों हाइवा का अगला हिस्सा जल कर नष्ट हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन की दो गाड़ियों को बुलाकर हाइवा में लगे आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है