दुल्हिन बाजार. शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के अछुआ गांव स्थित पीएनके कॉलेज से महज 500 मीटर की दूरी पर नहर से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. अछुआ गांव स्थित पीएनके कॉलेज से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर नहर में एक शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला. शव की पहचान पटना जिले के मेहंदीगंज निवासी कृष्णा चौहान का 40 वर्षीय पुत्र टीपू कुमार के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि टीपू अछुआ गांव स्थित एफसीआइ गोडाउन के ट्रक वाहन पर खलासी का काम करता था. इस संबंध में दुल्हिन बाजार पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक की मौत नहर में डूबने से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज गया है. रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है