22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन के डाउन लाइन रेल ट्रैक पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है

पटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन के डाउन लाइन रेल ट्रैक पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. रेल पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान वैशाली जिला के सालिमपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर गांव निवासी 40 वर्षीय नीरज कुमार के तौर हुई है. रेल पुलिस को परिजन ने बताया है कि रुपये लेन -देन के विवाद में पनीर और दूध विक्रेता 40 वर्षीय नीरज कुमार की हत्या कर शव को दुर्घटना का शक्ल दिए जाने के लिए रेलवे ट्रैक फर रखा है. रेल पुलिस ने शव कौ पटना साहिब स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के अंतिम छोर से डाउन लाइन से बरामद किया है. मौके पर पहुंचे रेल डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि मामले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डीएसपी कहा कि नीरज की मौत संदिग्ध लगती है. शुक्रवार को स्टेशन पहुंचे परिवार के लोगो ने पुलिस को बताया कि नीरज घर से संजय यादव से बकाया पैसा लेने की बात कह कर पटना के लिए निकला था. गुरुवार की शाम से ही उसका मोबाइल कभी बंद, तो कभी चालू मिल रहा था. घर वालों मैसेज कर यह भी बताया था कि लस्सी में कुछ मिलाकर पिला दिया गया है, जिससे वह बेहोशी छा रही है. परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत मारने के बाद शव रेल ट्रैक पर रख दिया गया, जिससे वह दुर्घटना का शक्ल दिया जा सके. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel