दानापुर. थाना क्षेत्र के माली गली से गुरुवार की देर शाम एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान चित्रकूट नगर रोड नंबर 4 निवासी स्व अनिल कुमार के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के भाई चंदन ने बताया कि शाम 5 बजे वह घर से निकले थे. देर शाम एक युवक ने सूचना दी कि मेरा भाई माली गली में सड़क किनारे गिरा पड़ा है. सूचना पर पहुंचे तो देखा कि भाई अमन अचेत अवस्था में पड़ा है. इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व बदमाशों ने मेरे पिता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
बिहटा. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हुई मौत
बिहटा. कोरहर गांव के समीप बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बता दें कि पूर्वी सूअर मरवा, मनेर निवासी 55 वर्षीय विनोद राय व 50 वर्षीय अजय राय बाइक से बुधवार की देर शाम बिहटा से काम कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान कोरहर गांव के समीप अचानक आयी एक गाय से उनकी बाइक जा टकरायी. जिसमे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये, उन्हें मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बिहटा इएसआइसी अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर हालत देख विनोद राय को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है की इलाज के दौरान गुरुवार की शाम उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष बिहटा राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी. किसी की मौत हो जाने की सूचना नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है