25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानापुर में तीन दिनों से लापता युवक का शव हुआ बरामद

patna news: दानापुर. तीन दिनों से लापता युवक का सोमवार की देर रात रूपसपुर के सौभाग्य शर्मा पथ से शव बरामद किया गया था.

दानापुर. तीन दिनों से लापता युवक का सोमवार की देर रात रूपसपुर के सौभाग्य शर्मा पथ से शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान रूपसपुर थाने के रूपसपुर निवासी विनोद राम के 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है. लापता राहुल के भाई मोनू कुमार ने मंगलवार को सुबह रूपसपुर थाना में लापता होने का मामला दर्ज करने गये. जब राहुल की फोटो दिखायी तो पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात एक युवक का शव बरामद किया गया था. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जब मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि राहुल का शव था. मोनू ने बताया कि तीन दिन पूर्व घर से झगड़ा कर निकाला था. परिजनों ने हत्या करने की आशंका जाहिर की है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं जख्म का निशान नहीं है. मृतक के परिजनों ने बताया कि पत्नी के साथ झगड़ा कर घर से निकाला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.

प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की धुनाई, तीन गिरफ्तार

पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी कुंदन मांझी को लड़की के पिता ने पकड़ अपने दो साथियों के साथ धुनाई कर दी. पिटाई से जख्मी प्रेमी के बयान पर पुलिस ने आरोपित प्रेमिका के पिता समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जख्मी प्रेमी का उपचार एनएमसीएच में कराया गया.

नासरा के बेगमपुर निवासी राजेंद्र मांझी के पुत्र कुंदन मांझी ने पुलिस को बताया है कि मालसलामी के बुंदेल टोली स्थित ईंट-भट्टा पर काम करता है. भट्टा पर ही काम करने वाली युवती से प्रेम हो गया. वह भट्टा पर ही पीपल पेड़ के समीप प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. इसी बीच कुछ लोगों ने युवती के परिवार को इसकी सूचना दे दी. युवती के पिता ईंट-भट्टा पर ही काम करने वाले अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचे और मारपीट करते हुए गला दबा हत्या का प्रयास किया.

मालसलामी थाना पुलिस ने बताया कि जख्मी कुंदन के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आरोपित प्रेमिका के पिता, मारपीट में सहयोग करने वाले लोहरदगा निवासी सूरज यादव और उत्तर प्रदेश के रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel