खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के किनारे नीचे छोटा हसनपुर गांव के समीप एक अज्ञात युवती/महिला का शव बरामद हुआ है.
ग्रामीणों के अनुसार शव पहचान के लायक नहीं है. शव बोड़ा में था. कुत्तों ने बोरा से शव को खींच कर जब बाहर किया गया दुर्गंध फैलने पर लोगों को जानकारी हुई. समझा जाता है कि कहीं हत्या कर शव को सड़क किनारे कई रोज पूर्व यहां पर फेंका गया होगा. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्मार्टम के लिए पटना के एनएमसीएच भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है