बख्तियारपुर. बुधवार को सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गंगा घाट पर डूबे आदित्य सागर वर्मा (17वर्ष) का शव भी गौतखोरों ने ढूंढ़ निकाला है. जानकारी हो कि बुधवार को उक्त गंगा घाट पर दो किशोर गंगा डूब गये थे. जिसमें से लकी कुमार का शव बुधवार को ही ढूंढ़ लिया गया था. गंगा में डूबे दोनों किशोर बिहारशरीफ के रहने वाले थे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने आदित्य के शव को उसके परिजन को सौंप दिया है. इस बीच अंचलाधिकारी निरंजन सुमन के कहा है कि दोनों मृतकों के परिजन को उचित मुआवजा प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है