25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा में नहर पर बना पुल हुआ जर्जर

patna news: बिहटा. प्रखंड के डिहरी माध्यमिक विद्यालय के पास नहर पर बना पुल अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. यह पुल बिहटा-औरंगाबाद राज्य राजमार्ग (एसएच-2) पर स्थित है.

बिहटा. प्रखंड के डिहरी माध्यमिक विद्यालय के पास नहर पर बना पुल अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. यह पुल बिहटा-औरंगाबाद राज्य राजमार्ग (एसएच-2) पर स्थित है. बताया जाता है कि पुल से प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों और भारी वाहन गुजरते हैं. पुल की हालत इतनी खराब है कि अब इस पर एक बार में सिर्फ एक वाहन ही पार हो पा रहा है. नीचे का पिलर टूटने के कगार पर है और पुल का आधा हिस्सा पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका है. दोनों ओर की रेलिंग टूटी हुई है और सतह पर लगातार गिर रही बालू की वजह से दोपहिया वाहन चालक अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं.

दुर्घटनाएं बन चुकी है आम बात

इस जर्जर पुल पर पहले भी कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कुछ लोगों की जान भी चली गयी है. फिर भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार इस स्थिति की जानकारी जिला प्रशासन को दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है.

आवागमन पर भारी असर

इस पुल से बिहटा से लेकर औरंगाबाद, अरवल, मखदूमपुर और पटना तक के हजारों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं. इसके अलावा भारी संख्या में बालू लदे ट्रकों का आना-जाना भी इसी मार्ग से होता है, जिससे पुल पर भार लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगोx ने पटना जिला अधिकारी सड़क निर्माण विभाग और संबंधित प्रशासनिक इकाइयों से पुल की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की है. साथ ही इस राज्य मार्ग को भी चौड़ा किया जाये, ताकि दुर्घटनाओं से लोगों की जान बचायी जा सके और सुचारू आवागमन सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel