पटना सिटी. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से बस से तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब दर्शन को पहुंची सिख संगतों की बस गुरुवार की रात जेपी गंगा पथ पर पिकअप वैन से टकरा गयी. इस हादसे में बस में सवार पिता-पुत्र समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. हादसे में 56 वर्षीय मोंगा सिंह, 27 वर्षीय पुत्र चरणजीत सिंह और 42 वर्षीय रंजीत सिंह जख्मी हो गया. इसके अलावा बस में सवार तीन-चार और संगतों को चोटें आयीं. जबकि पिता पुत्र और रंजीत सिंह को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मौके पर प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल और आधा दर्जन से अधिक सेवादार घटना स्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में लग गये. दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली सह दूसरे बड़े तख्त में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से 52 सिख संगतों का जत्था दर्शन के लिए सोमवार को तख्त साहिब बस लेकर आया था. यहां गुरुघर में हाजिरी लगाने और विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेकने के बाद संगतों का जत्था गुरुवार की रात लगभग दस बजे तख्त साहिब से पंजाब वापस लौटने के लिए रवाना हुआ. गंगा पथ से बस जैसे ही नौजर घाट व महावीर घाट के बीच पहुंची, तभी यहा हादसा हो गया. बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे महासचिव इंद्रजीत सिंह,संगत सतनाम सिंह और सेवादारों के साथ अन्य ने सुरिक्षत रहे संगत को तख्त साहिब की बस मंगा कर वापस तख्त साहिब लाया गया. जहां तख्त साहिब की रिहाइश में ठहराया गया. खाजेकलां थाना की पुलिस ने यातायात थाना की पुलिस के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन से साइड कराया. हादसे की वजह से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी थी.अचानक ब्रेक लगाने से वैन में बस ने मारी टक्कर बस में सवार संगतों व महासचिव ने बताया कि तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप वैन जो बस के आगे जा रही थी. अचानक ब्रेक लगा दिया. नतीजतन पीछे से आ रही बस ने वैन में टक्कर मार दिया, जिससे बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पिकअप वैन भी पीछे से क्षतिग्रस्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है