23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व

चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान में शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. सुबह गंगा में स्नान को लेकर व्रतियों के संग उनके परिजनों ने भी आस्था की डुबकी लगायी.

संवाददाता, पटना : लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान में शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद पारण कर इस अनुष्ठान को पूर्ण किया. इस चार दिनी महापर्व में आम और खास सब एक होकर भगवान भास्कर की सेवा में लीन थे. शहर में दीघा से लेकर पटना सिटी के दीदारगंज तक गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ था. सुबह गंगा में स्नान को लेकर व्रतियों के संग उनके परिजनों ने भी आस्था की डुबकी लगायी. राजधानी में अर्घ देने वाले व्रतियों की सेवा में विभिन्न स्थलों पर सेवा समितियों द्वारा चाय, शरबत व खीर की व्यवस्था भी की गयी थी.

विभिन्न स्थलों पर हुआ अर्घ दान

छठ महापर्व पर व्रतियों ने गंगा के अलावा सरिस्ताबाद के कच्ची तालाब, सिटी के मंगल तालाब, अनिसाबाद के मानिकचंद तालाब आदि जगहों पर विभिन्न पूजा समितियों व नगर निगम की ओर से अर्घ देने की व्यवस्था की गयी गयी थी. इन चार दिनों में सनातन धर्मावलंबियों ने पूरी आस्था व परंपरा के साथ इस महापर्व को पूर्ण किया.

ग्रह-नक्षत्रों का उत्तम संयोग था

आचार्य राकेश झा ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व चैती छठ में ग्रह-गोचरों का शुभ संयोग बना था. चार दिवसीय इस महापर्व में सभी दिन ग्रह-नक्षत्रों का उत्तम संयोग था. प्रातःकालिक अर्घ में शुक्रवार मृगशिरा नक्षत्र, शोभन योग व रवियोग के शुभ संयोग में श्रद्धालुओं ने मानसिक शांति व उन्नति की कामना से सूर्यदेव को जल से अर्घ दिया.

दीघा-एम्स फ्लाइओवर हुआ जाम

चैती छठ के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह के अर्घ के बाद दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड जाम हो गया. इसके दोनों लेन जाम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, पुलिस टीम पहुंची और फिर जाम को खत्म करवाया और आवागमन को सुचारु बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel