22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : नगर निगम व नगर परिषद में 15 जून तक नगर जन संवाद होगा, वार्ड तीन के न्यू सबजपुरा में आज मुहल्ला सभा होगी

पटना नगर निगम व नगर परिषद में चिह्नित क्षेत्रों में 15 अप्रैल से 15 जून तक नगर जन संवाद कार्यक्रम होगा, जिसमें नागरिक सुविधाओं व समस्याओं को लेकर चर्चा होगी.

संवाददाता,पटना : पटना नगर निगम व नगर परिषद में चिह्नित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं व समस्याओं को लेकर मंगलवार से 15 जून तक नगर जन संवाद कार्यक्रम होगा. इसमें लोगों से उस क्षेत्र में सड़क, नाला, पार्क स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय, सीवरेज, आदि को लेकर जानकारी ली जायेगी. सुविधाओं का अभाव होने पर सरकार उस दिशा में कार्य करेगी. मंगलवार को पटना नगर निगम के वार्ड संख्या-3 के न्यू सबजपुरा में मुहल्ला सभा आयोजन की जायेगी.

पांच अंचलों में अलग-अलग वार्डों में क्षेत्र चिह्नित

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व उन्नयन और विकास कार्यों का जल्द व समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से 15 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित होने वाले नगर जन संवाद की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित करने, लोकप्रिय मांगों की सूची बना कर देने व कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने का निर्देश दिया. डीडीसी समीर सौरभ को इसकी मॉनीटरिंग करने को कहा गया. डीएम ने कहा कि लोगों की मांगों पर विधिवत रूप से आगे की कार्रवाई की जायेगी. नगर जन संवाद के लिए पटना नगर निगम के पांच अंचलों-नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, पटना सिटी व अजीमाबाद में अलग-अलग वार्डों में क्षेत्र चिह्नित किये गये हैं. नगर परिषद में दानापुर, फुलवारीशरीफ, मनेर, मोकामा, खगौल, मसौढ़ी, बिहटा, बाढ़, बख्तियारपुर, संपतचक व फतुहा में नगर जन संवाद के लिए अलग-अलग तारीखें तय की गयी हैं.

नगर जन संवाद को लेकर अधिकारियों की तैनाती

नगर जन संवाद कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीडीसी समीर सौरभ वरीय नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. कार्यक्रम में जिला प्रशासन सहित नगर निगम व नगर परिषद के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर आयुक्त को कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. साथ ही कार्यक्रम को लेकर मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षदों को आयोजन की तिथि, सभा स्थल व समय की जानकारी देनी है. नूतन राजधानी अंचल में 23, पाटलिपुत्र अंचल में 12, पटना सिटी अंचल में 13 व अजीमाबाद अंचल में 12 जगहों में मुहल्ला सभा होना है. नगर परिषद क्षेत्र में जगह चिह्नित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel