संवाददाता, पटनागर्मी की तपिश से लोगों को राहत देने के लिए पटना नगर निगम ने व्यापक स्तर पर पेयजल व्यवस्था की तैयारी की है. अगले सप्ताह से शहर के अधिकतर प्याउ फिर से चालू हो जायेंगे और नगर निगम की ओर से निगम नीर नामक स्वच्छ पेयजल सेवा भी शुरू की जायेगी. इस बार निगम ने 475 स्थानों पर प्याउ, नल और टैंकर के माध्यम से मुफ्त में पानी उपलब्ध कराने की योजना बनायी है, जिससे आमजन खासकर राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी
पुराने प्याऊ की मरम्मत पूरी
नगर निगम ने बताया कि पहले से मौजूद 15 प्याऊ में से अधिकतर की स्थिति खराब हो चुकी थी. कहीं नल खराब थे तो कहीं टंकी की सफाई नहीं हुई थी. अब सभी प्वाइंट्स को दुरुस्त कर स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है. अगले एक सप्ताह में ये सभी प्याऊ चालू हो जायेंगे.
निगम नीर के 10 टैंकर रहेंगे मुस्तैद
इस वर्ष नगर निगम ने विशेष योजना के तहत ‘निगम नीर’नामक पेयजल टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी है. ये टैंकर उन स्थानों पर तैनात रहेंगे जहां प्याऊ की सुविधा नहीं है और भीड़भाड़ अधिक रहती है.
प्राथमिकता वाले स्थान: पटना जंक्शन गोलंबर, गांधी मैदान, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र आदि. पिछले साल केवल दो-तीन टैंकर ही लगे थे और वे भी नियमित रूप से नहीं दिखते थे. इस बार निगम ने बेहतर मॉनिटरिंग और वितरण की तैयारी की है.375 बोरिंग प्वाइंट्स पर मिलेगा नल से पानी
शहर भर में जिन 375 स्थानों पर सबमर्सिबल बोरिंग पहले से लगे हैं, वहां एक-एक नल को जोड़ कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. यह काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही चालू कर दिया जायेगा. नगर निगम ने हर वार्ड में पांच सबमर्सिबल पंप लगाने का लक्ष्य रखा है, जिनके लिए चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2.25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. पहले ही हर वार्ड को दो पंप की राशि दी जा चुकी है, जिनमें से कई वार्डों में पंप लग भी चुके हैं. शेष पंप अप्रैल अंत तक लगा दिये जायेंगे.
ये होंगे प्रमुख इंतजाम
475 स्थानों पर पेयजल सुविधा – प्याउ, नल या टैंकर की व्यवस्था15 पुराने प्याऊ को किया गया दुरुस्त10 टैंकर ‘निगम नीर’ का करेंगे मुफ्त वितरण हर वार्ड के हाजिरी प्वाइंट पर तीन-तीन पानी के जार375 सबमर्सिबल बोरिंग प्वाइंट्स पर नल कनेक्शन हर वार्ड में 5 सबमर्सिबल पंप लगाने का लक्ष्य (अप्रैल अंत तक)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है