-दूसरे राउंड की रिपोर्टिंग 29 जून तक
-इंजीनियरिंग में दाखिलासंवाददाता, पटना
आइआइटी, एनआइटी समेत 127 संस्थानों की 62 हजार 853 सीटों के लिए जोसा काउंसेलिंग जारी है. स्टूडेंट्स दूसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 29 जून शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किए गये डॉक्यूमेंट्स में कमी पायी जायेगी, उन्हें एक जुलाई शाम पांच बजे तक आयी क्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा, अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जायेगी. जोसा काउंसेलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन में आइआइटी पटना के कंप्यूटर साइंस का ओपनिंग रैंक 1954 व क्लोजिंग रैंक 3215 रहा. वहीं, केवल फीमेल कोटे का ओपनिंग रैंक 6603 व क्लोजिंग रैंक8273 रहा. मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग का ओपन कैटेगरी का 3708 ओपनिंग रैंक व क्लोजिंग रैंक 4272 रहा. वहीं, केवल फीमेल कोटे से ओपनिंग 9665 व क्लोजिंग रैक 10397 रहा. वहीं, एनआइटी पटना के कंप्यूटर साइंस का होम स्टेट का ओपनिंग रैंक 10323 व क्लोजिंग रैंक 16398 रहा. वहीं, ऑल अदर स्टेट का सीएस का ओपनिंग रैंक 10529 व क्लोजिंग रैंक 13629 रहा. पांच साल के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व साइबर सुरक्षा का होम स्टेट का ओपनिंग रैंक 22686 व क्लोजिंग रैंक 23681 रहा है. वहीं इसी ब्रांच के अदर स्टेट के जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे का ओपनिंग रैंक 15994 व क्लोजिंग रैंक 16664 रहा है. इसी तरह से अनेक ब्रांच के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में अंतर है. होम स्टेट कोटे से कई स्टूडेंट्स को बेहतर ब्रांच मिल रहा है.दस्तावेजों को नये आवंटित सिस्टम से दोबारा सत्यापन किया जा रहा है:
जोसा ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जिन्हें सेकेंड राउंड में आइआइटी से एनआइटी एवं एनआइटी से आइआइटी सीट का आवंटन हुआ है, उनके पहले राउंड सीट आवंटन में अपलोड किये गये दस्तावेजों को नये आवंटित सिस्टम से दोबारा सत्यापन किया जा रहा है. उसके बाद ही इनकी नयी आवंटित सीट कन्फर्म की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है