23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने अपने शिक्षक के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री के गुरुदेव व श्रीगणेश उच्च विद्यालय बख्तियारपुर के अवकाश प्राप्त शिक्षक नंदकिशोर प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. उ

पटना / बख्तियारपुरमुख्यमंत्री के गुरुदेव व श्रीगणेश उच्च विद्यालय बख्तियारपुर के अवकाश प्राप्त शिक्षक नंदकिशोर प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने 91 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. दिवंगत शिक्षक भौतिकी के अच्छे शिक्षक थे. उन्होंने अपने पीछे एक पुत्र दो पुत्रियां सहित भरा – पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शिक्षक नंद किशोर प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि स्व नंद किशोर प्रसाद सिंह श्रीगणेश हाइस्कूल, बख्तिायारपुर में मेरे विज्ञान विषय के शिक्षक रहे थे. वे पिछले दो वर्षों से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पूर्व समस्तीपुर जिला स्थित कमला गांव जाकर मैंने उनका हाल -चाल जाना था. वे हमेशा बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे. सीएम ने कहा कि उनके निधन से मुझे व्यक्गित रूप से क्षति हुई है.नंद किशोर प्रसाद सिंह के निधन से शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel