21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला कैदियों की स्थिति का लिया जाएगा जायजा: आज बेउर जेल पहुंचेगी आयोग की टीम

Beur jail: बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष आज बेउर सेंट्रल जेल का निरीक्षण करेंगी. बेउर जेल में निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से यह देखा जाएगा कि महिला कैदियों को संवैधानिक सुविधाएं सुचारू रूप से मिल रही है या नहीं.

Beur jail: बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष आज (20 जून) बेउर सेंट्रल जेल का निरीक्षण करेंगी. इस दौरान जेल में महिला कैदियों की स्थिति, सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी. आयोग की अध्यक्ष अप्सरा का कहना है कि आज बेउर जेल में निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से यह देखा जाएगा कि महिला कैदियों को संवैधानिक सुविधाएं सुचारू रूप से मिल रही है या नहीं. उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों में अगर किसी तरह की कोताही बरती जाती है तो यह सीधे तौर पर महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न के मामलों में शामिल होगा. जहां भी कमी दिखेगी उन बातों को संज्ञान में लिया जाएगा.

महिला हेल्पलाइन का किया था निरीक्षण

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा, सदस्य रश्मि रेखा सिन्हा और पिंकी कुमारी महिला कल (19 जून) हेल्पलाइन/वन स्टॉप सेंटर के कार्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गई. इस दौरान उन्होंने देखा कि  कार्यालय में मात्र तीन कर्मचारी ही उपस्थित थे. जिसमें एक महिला सिपाही, एक सफाईकर्मी और एक कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है. ये तीनों ही एक विजिटर महिला के साथ केंद्र में मौजूद थे. जबकि बाकी सभी पदाधिकारी और कर्मी अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

जानकारी के अनुसार इस निरीक्षण के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने साफ कहा कि इस मामले की लिखित शिकायत महिला विकास निगम को सौंपी जाएगी. अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की गैर-हाजिरी पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली त्वरित सहायता में बाधा बनती है और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: तिहरे हत्याकांड में चला प्रशासन का बुलडोजर, आरोपियो की संपत्ति की हुई कुर्की-जब्ती

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel