पटना. पटना जंक्शन क्षेत्र को जलजमाव से मुक्त करने के लिए हार्डिंग पार्क से जंक्शन तक नाला बन रहा है, जो अगले महीने तक पूरा हो जायेगा. नाला बनने से बरसात में पटना जंक्शन एरिया के सरफेस वाटर की निकासी में सुविधा होगी. इससे जंक्शन क्षेत्र में जलजमाव नहीं होगा. बुडको की ओर से हार्डिंग पार्क के गेट संख्या एक से जंक्शन तक 722 मीटर नाले का निर्माण होना है. इस पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च होने हैं. सूत्र ने बताया कि हार्डिंग पार्क गेट नंबर-1 के पास से बन रहे नाले को रेलवे के नाले से जोड़ने का काम होगा. दूसरे छोर पर जंक्शन के पास नगर निगम के पहले से बने नाले से जोड़ा जायेगा. महावीर मंदिर के सामने कैचपिट बना कर नाले को जोड़ा जायेगा, ताकि जंक्शन क्षेत्र में जमा पानी की निकासी होगी. हार्डिंग पार्क से जीपीओ तक नाला तैयार हो गया है. इससे आगे उसे महावीर मंदिर के सामने वाली सड़क तक बनाना है. नाला निर्माण के दौरान मल्टी मॉडल हब के पास लोहे का पाइप लगा कर काम होगा, ताकि यहां से वाहनों के आवागमन में दिक्कत नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है