संवाददाता, पटना पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के वेटिंग रूप में आराम कर रहे पवन कुमार के पॉकेट से मोबाइल फोन निकाल कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया. पकड़े गये बदमाश का नाम सुमित कुमार है और वह जहानाबाद के शकुराबाद का रहने वाला है. शराब पीकर कर रहा था हंगामा ट्रेन के अंदर शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. वह पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी गाड़ी संख्या 02394 के अंदर हंगामा कर रहा था और इसके कारण अन्य यात्रियों को परेशानी हो रही थी. यात्रियों की सूचना पर पटना जंक्शन जीआरपी पहुंची और मदन सिंह के पुत्र कृष्णकांत सिंह को पकड़ लिया. वह बक्सर के धनसोई के सुजायतपुर का रहने वाला है. रेल पुलिस ने जब ब्रेथ एनलाइजर से जांच की, तो उसके शराब पीने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद एक प्राथमिकी दर्ज कर रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है