24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगोत्वस में भारत समेत इंडोनेशिया और थाईलैंड की दिखेगी संस्कृति

कंगन घाट पर मई माह में 11 दिनों का गंगोत्सव महोत्सव सनातनी गंगा फाउंडेशन की ओर से होगा.

पटना सिटी. कंगन घाट पर मई माह में 11 दिनों का गंगोत्सव महोत्सव सनातनी गंगा फाउंडेशन की ओर से होगा. महोत्सव में श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर नौजर घाट व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भी सहयोग करेगी. इसकी जानकारी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण कुमार ने चित्रगुप्त मंदिर हुए प्रेस वार्ता में दी.अध्यक्ष ने कहा कि 11 दिनी महोत्सव में भारत के दूसरे प्रांतों के साथ कंबोडिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका की संस्कृति को गंगोत्सव में आरती के दौरान उतारी जायेगी. प्रेस वार्ता में संरक्षक प्रो निर्मल कुमार श्रीवास्तव,संयोजक सुजीत कुमार वर्मा, सदस्य सह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा उर्फ पंकज सिन्हा ने बताया कि 11 दिनी महोत्सव में मां गंगा की विशाल प्रतिमा स्थापित होगी. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुकेश खन्ना और इकबाल दुरानी समेत अन्य लोग शामिल होंगे. गंगोत्री से 21 फ़रवरी से अखंड ज्योत को लेकर प्रमुख तीर्थ स्थानों से होते हुए 12 मार्च को सहाय सदन पहुंचा. गंगोत्री से लाये गये अखंड ज्योत भक्तों के दर्शन के लिए श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर में स्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel