22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : राजीव नगर से चेन स्नैचिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार

राजीवनगर थाने की पुलिस ने चेन स्नैचिंग की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने महिला से छीनी हुई चेन भी बरामद की है.

संवाददाता, पटना : राजीवनगर थाने की पुलिस ने चेन स्नैचिंग की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने महिला से छीनी हुई चेन भी बरामद की है. इस संबंध में रविवार को डीएसपी विधि-व्यवस्था-02 नीतीश चंद्र धारिया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चेन स्नैचिंग करने वाला 22 वर्षीय गुलशन कुमार उर्फ छोटन भी राजीवनगर रोड नंबर-21 का रहने वाला है. घटना के दौरान जिस कपड़े को उसने पहना था, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. गुलशन पर राजीवनगर थाने में ही चेन स्नैचिंग के पांच मामले दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य थानों से उसका आपराधिक इतिहास लिया जा रहा है.

सब्जी खरीदने गयी महिला की छीन ली थी चेन

मिली जानकारी के अनुसार राजीवनगर के रोड नंबर-17 की रहने वाली निर्मला शर्मा बाजार बीते शनिवार की रात आठ बजे सब्जी खरीद रही थीं, तभी बाइक सवार एक शातिर ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली थी. मौके पर भीड़ जुट गयी. रविवार की सुबह महिला ने राजीवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके महज चार घंटे के बाद ही थानाध्यक्ष सोनू कुमार, अपर थानाध्यक्ष बमबम कुमार, एसआइ गौतम कुमार, एसआइ रविशंकर कुमार की टीम ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel