पटना. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में जिले में 30 से अधिक प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में श्रीरामपुर से महादेवपुर फुलाड़ी तक 600 मीटर में कार्य करने में समस्या को दूर कराने के लिए दानापुर एसडीओ को कहा. एलिवेटेड रोड में रेलवे की लगभग 10 एकड़ जमीन पर दखल-कब्जा नहीं हुआ है. दानापुर के डीसीएलआर को बकाश्त भूमि के रैयतीकरण के मामलों में रिपोर्ट देनी है. डीएम ने कहा कि डीआरएम ऑफिस के सामने वाटर सप्लाइ पाइप को शिफ्ट करने में आ रही समस्या का रेलवे, पीएचइडी व नगर परिषद से समन्वय कर दूर किया जाये.
पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन के पास ज्वेलरी दुकान खाली होंगी
डीएम ने कहा कि पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन के पास एक ज्वेलरी दुकान को सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग दो महीने के लिए खाली किया जायेगा. उन्होंने पटना सदर एसडीओ व एडीएम विधि-व्यवस्था को तीन दिनों में दुकान को खाली कराने का निर्देश दिया. खेमनीचक मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य में रैयतों द्वारा बाधा उत्पन्न किये जाने पर पटना सदर एसडीओ को समस्या का निराकरण करते हुए कार्य शुरू कराने को कहा गया. रामनगर-कच्ची दरगाह प्रोजेक्ट के लिए अपर समाहर्ता को रैयतों का एलपीसी व राजस्व रसीद तेजी से निर्गत करने की कार्रवाई करने के लिए कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है