22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के 600 मीटर में दूर होगी निर्माण की बाधा

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रोजेक्टों के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.

पटना. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में जिले में 30 से अधिक प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में श्रीरामपुर से महादेवपुर फुलाड़ी तक 600 मीटर में कार्य करने में समस्या को दूर कराने के लिए दानापुर एसडीओ को कहा. एलिवेटेड रोड में रेलवे की लगभग 10 एकड़ जमीन पर दखल-कब्जा नहीं हुआ है. दानापुर के डीसीएलआर को बकाश्त भूमि के रैयतीकरण के मामलों में रिपोर्ट देनी है. डीएम ने कहा कि डीआरएम ऑफिस के सामने वाटर सप्लाइ पाइप को शिफ्ट करने में आ रही समस्या का रेलवे, पीएचइडी व नगर परिषद से समन्वय कर दूर किया जाये.

पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन के पास ज्वेलरी दुकान खाली होंगी

डीएम ने कहा कि पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन के पास एक ज्वेलरी दुकान को सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग दो महीने के लिए खाली किया जायेगा. उन्होंने पटना सदर एसडीओ व एडीएम विधि-व्यवस्था को तीन दिनों में दुकान को खाली कराने का निर्देश दिया. खेमनीचक मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य में रैयतों द्वारा बाधा उत्पन्न किये जाने पर पटना सदर एसडीओ को समस्या का निराकरण करते हुए कार्य शुरू कराने को कहा गया. रामनगर-कच्ची दरगाह प्रोजेक्ट के लिए अपर समाहर्ता को रैयतों का एलपीसी व राजस्व रसीद तेजी से निर्गत करने की कार्रवाई करने के लिए कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel