22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुत्रवधु व जेडीयू सांसद की पत्नी और बीजेपी सांसद के पिता का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुत्र वधु एवं जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर की पत्नी आशा देवी और बीजेपी के सांसद गोपाल जी ठाकुर के पिता गणेश ठाकुर का दिल्ली में निधन हो गया.

पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुत्र वधु एवं जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर की पत्नी आशा देवी और बीजेपी के सांसद गोपाल जी ठाकुर के पिता गणेश ठाकुर का दिल्ली में निधन हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निधन पर शोक संवेदना जतायी है.

जानकारी के मुताबिक, जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुत्र वधु व जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर की पत्नी आशा ठाकुर का निधन सोमवार की सुबह हो गया. वह लगभग 64 वर्ष की थी. आशा ठाकुर का इलाज पिछले कई दिनों से नयी दिल्ली के बसंत कुंज स्थित फोर्टिज अस्पताल में चल रहा था. बताया जा रहा है कि लॉक डाउन की वजह से उनका अंतिम संस्कार नयी दिल्ली में ही होगा. इधर, निधन की खबर सुनते ही समस्तीपुर में शोक की लहर दौर पड़ी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुत्रवधु व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर की पत्नी आशा ठाकुर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर के पिता का निधन

बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर के पिता गणेश ठाकुर ने दिल्ली स्थित कावेरी अपार्टमेंट में अंतिम सांस ली. बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था. इसके बाद वह दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर रह रहे थे. दिल्ली आवास से मिली जानकारी के मुताबिक, गणेश ठाकुर का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जायेगा. सांसद गोपाल जी ठाकुर के पिता के निधन से भाजपाइयों में शोक की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel