पटना. माॅनसून के दौरान संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए बिहार का जल संसाधन विभाग पूरी तरह चौकस और अलर्ट मोड में आ गया है. विभाग ने राज्यभर में तटबंधों और नदियों की सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व सतर्कता बरतते हुए व्यापक तैयारी की है. तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने आधुनिक तकनीकों और संसाधनों को मैदान में उतार दिया है. विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पूरे राज्य में दिन-रात्रि गश्ती दल तैनात किया गया है ,जो संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी कर रहा है. अभियंता नियमित रूप से तटबंधों का निरीक्षण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है