संवाददाता, पटना: विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) का वार्षिक दीक्षांत समारोह 18 अप्रैल को पुरानी सचिवालय परिसर स्थित अधिवेशन भवन में होगा. इसमें पीजी डिप्लोमा (डीएम) सत्र 2023-2025 के छात्र-छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. निदेशक प्रो देबी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि दीक्षांत भाषण मुख्य अतिथि पार्टिसिपेंटेरी रिसर्च इन एशिया के संस्थापक अध्यक्ष राजेश टंडन देंगे. अकादमिक प्रोसेशन के लिए मुख्य अतिथि शासी निकाय के सदस्य, संकाय सदस्य व विद्यार्थिओं के लिए विशेष रूप से तैयार की हुई पारंपरिक दीक्षांत वस्त्र निर्धारित हैं. संस्थान के सभी शासी निकाय के सदस्य, फैकल्टी सहित कई प्रख्यात शिक्षाविद भी शामिल होंगे. उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा मार्च में समाप्त हुई है. पीडीएम समन्यवक प्रो गौरव मिश्रा ने बताया कि समारोह सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो जायेगा.
उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंगवस्त्र, उपाधि और स्मृति चिह्न दिया जायेगा
निदेशक प्रो देबी प्रसाद मिश्रा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंगवस्त्र, उपाधि और स्मृति चिह्न दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीएमआइ वार्षिक दीक्षांत समारोह हर वर्ष 18 अप्रैल को ही होता है. यह तिथि महात्मा गांधी द्वारा 18 अप्रैल, 1917 को मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये उस ऐतिहासिक वक्तव्य के साथ मेल खा सके और उसका सम्मान कर सके, जिसमें उन्होंने कहा था हमारे अस्तित्व के उच्चतर नियम, अर्थात अंतःकरण की आवाज का पालन करना चाहिए. दीक्षांत समारोह बापू के संघर्ष को समर्पित है.नामांकन के लिए स्वीकार किए जा रहे आवेदन
एकेडमिक डीन प्रो शंकर पूर्वे ने बताया कि पीजीडीएम (डीएम) सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. स्नातक उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी नामांकन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. वेबसाइट https://admissions.dmi.ac.in पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. सेमेस्टर रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन पर ट्यूशन फीस पर 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाती है. अब तक 75 प्रतिशत छात्र व छात्राओं ने इसका लाभ प्राप्त किया है. विद्यार्थी स्नातक स्तरीय किसी भी कोर्स में अपने विश्वविद्यालय के टॉपर हैं, तो उन्हें 50 प्रतिशत की छात्रवृत्ति दी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है