अनुपम कुमार, पटना : रामगुलाम चौक से बाकरगंज तक नाले का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन बाकरगंज नाले का आउटलेट क्लीयर नहीं होने से जलनिकासी में इस बरसात परेशानी बनी रहेगी. बीते बरसात में रामगुलाम चौक, होटल पनाश व होटल मौर्या के आसपास एक से दो फुट तक भारी जलजमाव और जलनिकासी में होने वाली देरी को देखते हुए बुडको ने तेज जलनिकासी के लिए रामगुलाम चौक से होटल मौर्या होते हुए बाकरगंज तक नाले का निर्माण कराने का निर्णय लिया. स्थायी नाला निर्माण में कई महीनों का समय लगने को देखते हुए पहले अस्थायी नाला बना कर बरसात के दौरान जलनिकासी का प्रयास किया गया और बरसात के बाद स्थायी नाले का निर्माण कर जलजमाव का स्थायी निदान निकालने का प्रयास किया. बीते दिनों इस नाले का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके बावजूद इस नाले का इस वर्ष इसका पूरा फायदा नहीं मिलने वाला है, क्योंकि बाकरगंज नाले के आउटलेट का अब तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है और अगले महीने आने वाले माॅनसून से पहले अब इसका निर्माण पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है. लिहाजा माॅनसून के दौरान इस क्षेत्र में फिर से जलजमाव होने की आशंका है.
राजपथ से अंटाघाट तक निर्माण शुरू भी नहीं
अशोक राजपथ से अंटाघाट तक बाकरगंज नाले का निर्माण शुरू भी नहीं हुआ है, जबकि शुरुआत के बाद भी इसमें कम-से- कम दो महीने लगेंगे. ऐसे में माॅनसून आने से पहले तक किसी भी तरह इसका निर्माण पूरा नहीं हो पायेगा. इसके कारण बाकरगंज नाले से तेजी से पानी नहीं निकल पायेगा और तेज बरसात शुरू होने के साथ ही बाकरगंज नाला ओवरफ्लो हो जायेगा. इससे रामगुलाम चौक से बने नाले से भी पानी का फ्लो बाकरगंज नाले की ओर रुक जायेगा, क्योंकि पानी उच्च जल स्तर वाले क्षेत्र से निम्न जल स्तर वाले क्षेत्र की ओर ही जाता है.जंक्शन रोड से एसपी वर्मा रोड तक 30% काम बाकी
जंक्शन रोड से एसपी वर्मा रोड तक नाले का 30% निर्माण अभी बाकी है. हालांकि, वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू की मानें, तो इस माह के अंत तक काम पूरा हो जायेगा व इस बरसात में इस नाले के निर्माण का फायदा मिलेगा. मालूम हो कि जंक्शन रोड, गोरिया टोली व जमाल रोड में हर बरसात भारी जलजमाव को देखते हुए उसे निकालने के लिए जंक्शन रोड से एसपी वर्मा रोड तक एक किमी लंबा, 3.25 फुट चौड़ा और पांच से आठ फुट तक गहरा नाले का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. तीन महीने पहले इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है