22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार वर्ष पहले मिली मंजूरी, सैदपुर स्विमिंग पूल का सपना अब भी है अधूरा

पटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर कैंपस में तैयार किया जा रहा सुपर स्पेशियलिटी स्विमिंग पूल अब भी विद्यार्थियों के लिए सपना ही बना हुआ है

संवाददाता, पटनापटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर कैंपस में तैयार किया जा रहा सुपर स्पेशियलिटी स्विमिंग पूल अब भी विद्यार्थियों के लिए सपना ही बना हुआ है. स्विमिंग पूल निर्माण कार्य की मंजूरी चार वर्ष पहले ही मिली थी. पिछले वर्ष स्विमिंग पूल निर्माण कार्य में तेजी आयी लेकिन अब भी केवल स्विमिंग पूल का बेस और साइड वाल डक्ट का ही काम पूरा हुआ है. इसके अलावे चेंजिंग रूम का भी स्ट्रक्चर वर्क ही पूरा हो पाया है. पिछले वर्ष नवंबर में ही स्विमिंग पूल की सुविधा विद्यार्थियों को दी जानी थी. केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत स्विमिंग पूल निर्माण के लिए राशि और एजेंसी का चयन कर दिया गया था. स्विमिंग पूल निर्माण की जिम्मेदारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को दी गयी है. सैदपुर कैंपस में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से स्विमिंग पूल तैयार किया जाना है. स्विमिंग पूल निर्माण में देर होने की वजह से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और पटना विश्वविद्यालय के साथ एमओयू भी अधर में ही लटका हुआ है. निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से स्विमिंग पूल के साइड वाल डक्ट और ड्रेनेज डक्ट में भी कचरा जमने लगा है.

सुपर स्पेशियलिटी स्विमिंग पूल में प्रदान की जानी हैं ये सुविधाएं

सैदपुर कैंपस में बन रहे 50 मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़े स्विमिंग पूल में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान की जानी है. इसमें विद्यार्थियों को तैराकी सिखाने के लिये खास स्पॉट होंगे. इसके अलावा एक्सपर्ट और प्रतियोगिता की फ्लोटिंग बेस लाइन भी तैयार की जानी है. निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर ने बताया कि अभी भी फ्लोर मेंब्रेन और चेंजिंक रूम का पूरा फिनिशिंग वर्क बचा हुआ है.

निर्माण पूरा करने के लिए जल्द होगी बैठक

विश्वविद्यालय की ओर से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना के साथ निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को लेकर बैठक आयोजित की जायेगी. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के साथ एमओयू भी किया जायेगा.

– प्रो अजय कुमार सिंह, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel