नौबतपुर. बस पड़ाव के पास जर्जर सड़क पर बीते कई दिनों से जलजमाव की समस्या है. शुक्रवार दोपहर इसी सड़क पर बने गड्ढे में इ-रिक्शा पलट गया. हादसे में इ-रिक्शा चालक घायल हो गया. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को ही स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर आक्रोश व्यक्त किया था. लोगों ने सड़क पर जमे गंदे पानी में बैठकर करीब तीन घंटे तक धरना दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि नाली की उचित व्यवस्था न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं सुनते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है