प्रतिनिधि, फतुहा/दनियावां
दनियावां के किशमिरिया गांव में देर शाम महात्माईन नदी का तटबंध टूट गया जिससे किसानों के खेत लगे सैकड़ों बिगहा के धान के बिचड़े डूब गए. उधर, फतुहा प्रखंड में बहने वाली बरसाती नदियां महात्माईन, लोकाईन, भुतही नदी और करडुआ व धोबा नदी में पानी आने से दनियावां और फतुहा के कई तटबंध कट गये और उनमें दरारें पड़ गयीं. दनियावां के काजीविगहा से दनियावां महात्माईन नदी तक जाने वाली जमींदारी बांध पानी के तेज धारा से खोल होकर कट गया. वहीं खरभैया पंचायत और सिगारियांवा पंचायत के एरई छिलका के जो महात्माईन नदी में बना है उसके बगल से खारभैया पंचायत के खंदे में जाने वाली बांध में खांड हो गया. इन दोनों जमींदारी बांध और छिलका के अलंग में हुए खांड को बांधने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के साथ देर शाम तक जुटे रहे और मुखिया नवनीत कुमार ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की सूचना दी. देर शाम तक जमींदारी बांध और छिलका के बगल में कटे बांध का मरम्मत नहीं हो सका था. वहीं फतुहा के धोबा व करडूआ नदी के तटबंध मोहिउद्दीनपुर के सिरपतपुर गांव के दक्षिण और अब्दुल्लाह पुर स्कूल से पश्चिम वाला नदी का तटबंध आधा कट जाने से तटबंध के नीचे से तेज धारा में पानी खेतों में जाने लगा. सूचना मिलते ही जनसंसाधन और लघु सिंचाई विभाग के जेई और अधिकारी पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है