26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पीएमसीएच में 30 तक इमरजेंसी नये भवन में होगी शिफ्ट, दो एंबुलेंसों की होगी खरीद

प्रमंडलीय आयुक्त ने बुधवार को पीएमसीएच में रोगी कल्याण समिति की बैठक की और अस्पताल में विभिन्न वार्डों, कक्षों व ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों से फीडबैक लिया.

संवाददाता,पटना : पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को पीएमसीएच में रोगी कल्याण समिति की बैठक की. उन्होंने अस्पताल में विभिन्न वार्डों, कक्षों व ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों से फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में 30 जून तक इमर्जेंसी व भर्ती रोगी वार्ड आइपीडी नये भवन में शिफ्ट होंगे. इसके लिए बचे कामों को तेजी पूरा करने का निर्देश एलएंडटी के परियोजना निदेशक को दिया. आयुक्त ने दो एंबुलेंस खरीद करने का निर्देश भी दिया. शव वाहन उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को अनुरोध पत्र भेजने के लिए कहा. उन्होंने बीएमएसआइसीएल के उप महाप्रबंधक को अस्पताल में दवा की पर्याप्त उपलब्धता सदैव सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. मरीजों की संख्या के अनुपात में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति हो. जैव चिकित्सा अपशिष्ट का वैज्ञानिक तरीके से निबटारा करने के लिए कहा गया. आयुक्त ने कहा कि पीएमसीएच पुनर्विकास परियोजना (फेज-1) अंतर्गत टावर (I) व (II) में 1117 बेड के नये भवन के उद्घाटन से व मरीजों व उनके परिजनों के लिए काफी सुविधाजनक हुआ है. शेष कार्य मार्च 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel