26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो इंडिया के ट्रायल में दिखा खिलाड़ियों का उत्साह

बिहार में पहली बार 4 से 14 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए एथलेटिक्स और सेपक टाकरा के ट्रायल में बिहार के खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखा.

पटना़ बिहार में पहली बार 4 से 14 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए एथलेटिक्स और सेपक टाकरा के ट्रायल में बिहार के खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखा. पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित ट्रायल में राज्य के विभिन्न जिलों के पांच सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार के अलग-अलग जिलों से इतनी गर्मी में भी लड़के और लड़कियों ने समय पर आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एथलेटिक्स की 18 स्पर्धाओं के लिए राज्य के 12 जिलों से 61 बालिकाओं सहित कुल 230 खिलाड़ी आये. सेपक टाकरा के लिए 137 बालिकाओं सहित कुल 270 खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लिए. सेपक टाकरा के ट्रायल में 20 बालक और 20 बालिका खिलाड़ियों का चयन उनकी प्रतिभा, क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर किया गया. अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण शिविर में इन्हें खेलो इंडिया के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. एथलेटिक्स के भी प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयनकर्ताओं के आंकलन के बाद चयनित कर 11 अप्रैल से राजगीर में विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए भेजा जायेगा. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए सरकार द्वारा उनके रहने, खाने से लेकर स्तरीय प्रशिक्षकों की उपलब्धता और खेल उपकरणों सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है.

बिहार ने सेपक टाकरा और वुशु को शामिल करने का किया था अनुरोध

रवींद्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मेजबान राज्य होने के कारण बिहार सरकार ने सेपक टाकरा और वुशु दो खेलों को खेलो इंडिया में शामिल करने का अनुरोध किया था. सेपक टाकरा को पहली बार इसमें शामिल कर लिया गया. रग्बी को पहले ही सरकार की पहल पर शामिल कर लिया गया. युवाओं में लोकप्रिय इ स्पोर्ट्स को प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया गया है. इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खेलों की संख्या 28 है. जिनमें से 25 खेल बिहार के पांच जिलों पटना, नालंदा (राजगीर), गया, भागलपुर और बेगूसराय में आयोजित होंगे. शूटिंग, ट्रैक साइक्लिंग और जिमनास्टिक दिल्ली में आयोजित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel