26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मामूली विवाद में गांव के प्रवेश द्वार को किया अवरुद्ध

patna news: मसौढ़ी. नदौल पंचायत स्थित बैरमचक गांव में बुधवार को एक मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरे गांव में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.

मसौढ़ी. नदौल पंचायत स्थित बैरमचक गांव में बुधवार को एक मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरे गांव में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. गांव के मुख्य प्रवेश मार्ग को ग्रामीणों ने अवरुद्ध कर दिया, जिससे दिनभर लोग परेशान रहे. घटना की शुरुआत मंगलवार को हुई, जब गांव में सामान ले जा रहे एक ट्रैक्टर के हल्का टकराने से विवाद खड़ा हो गया. गुस्से में आकर एक व्यक्ति ने सड़क पर बड़ा पत्थर रख दिया और गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी. इसके बाद बुधवार को कुछ अन्य ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर खुदाई कर रास्ते में गड्ढा बना दिया, जिससे बैरमचक पूरी तरह से गांव से बाहर निकलने से कट गया. करीब ढाई सौ घरों वाले इस गांव के लोगों को आवश्यक कार्यों और आपात स्थितियों में भी आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव और सरपंच मनोज कुमार उर्फ मंटू यादव ने कहा कि कुछ लोगों के व्यक्तिगत विवाद के कारण पूरा गांव परेशान हो गया. उन्होंने बताया कि मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए बुधवार शाम को पंचायत स्तर पर बैठक बुलायी गयी है, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने. फिलहाल गांव में तनाव तो नहीं है, लेकिन असहज स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel