आनंद तिवारी, पटना : अब पटना जंक्शन पर एयरपोर्ट की तरह प्रवेश व निकास का नियम लागू होने जा रहा है. ऐसे में बिना टिकट व वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को इंट्री नहीं मिलेगी. इसके लिए अब जंक्शन पर एक्सेस कंट्रोल सिस्टम प्रणाली (प्रवेश नियंत्रण) लागू होने जा रही है. इसमें ऐसी तकनीक विकसित की जायेगी, जिससे सिर्फ टिकट वाले यात्री ही प्रवेश कर पायेंगे. रेलवे बोर्ड ने पटना जंक्शन को देश के उन 60 बड़े स्टेशनों में शामिल किया गया है, जहां यह सिस्टम शुरू होने जा रहा है. ये सभी रेलवे स्टेशन ए 1 ग्रेड के स्टेशन में शामिल हैं, जहां यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ रहती है. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इसे लागू किया जायेगा, जिसकी तैयारी दानापुर रेल मंडल की ओर से की जा रही है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था करने का फैसला लिया गया है. इसी क्रम में अब ट्रेन आने के बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत मिलेगी. इसके लिए जंक्शन के सभी अनऑथराइज इंट्री प्वाइंट को सील कर दिया जायेगा. सिर्फ वर्तमान में जो नियमानुसार आने-जाने के लिए गेट बनाया गया है उसे ही जारी रखा जायेगा. नया नियम लागू होने से बिना टिकट और वेटिंग टिकट धारक स्टेशन में दाखिल नहीं हो सकेंगे. केवल कंफर्म टिकट धारक को स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी. रेलवे की कवायद से यात्रियों के जबरन घुसने पर लगाम लग सकेगी.
पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू होगा कार्य, टीटीइ की नहीं पड़ेगी जरूरत
रेलवे बोर्ड ने नयी दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या, बेंगलुरु, भोपाल, हावड़ा के साथ-साथ पटना जंक्शन जैसे स्टेशनों को शामिल किया है. इस योजना को पहले इन संबंधित स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है. योजना के तहत अचानक उमड़ने वाली भीड़ को वेटिंग एरिया में रोका जायेगा. यात्रियों को उसी समय प्लेटफाॅर्म पर जाने दिया जायेगा, जब ट्रेन आने वाली होगी. इससे स्टेशन में गैर जरूरी भीड़ नहीं होगी और लोगों की आवाजाही सुगम होगी. इंट्री गेट व एग्जिट गेट पर टीटीइ के द्वारा होने वाली टिकट जांच की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
नयी दिल्ली स्टेशन की भगदड़ के बाद आया फैसला
जानकारों के अनुसार यह फैसला उस घटना के बाद लिया गया है, जिसमें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म पर ज्यादा भीड़ के कारण मची भगदड़ में कुछ यात्रियों की मौत हो गयी थी. 2024 के त्योहारी सीजन में सूरत, उधना, पटना और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर बाहर वेटिंग एरिया बनाये गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है