प्रतिनिधि, दानापुर
शुुक्रवार की देर रात थाने के द्वारिकापुरी निवासी व रेलवे कर्मी के घर में परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरे में सोते रहे और चोर कमरे में रखे अलमारी के लॉक को तोड़ कर करीब सात लाख के जेवरात समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में द्वारिकापुरी निवासी व रेलवे कर्मी स्व मनमोहन प्रसाद की पत्नी शारदा कुंअर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. लिखित आवेदन में शारदा कुंअर ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गये थे और बेटा राज कुमार पहली मंजिल पर कमरे में सोने चला गया. इसी दौरान पीछे से चोरों ने दीवार फांद कर घर में घुस गये और पहली मंजिल में सो रहे बेटे के बगल वाले कमरे से चोरों ने अलमारी तोड़ कर करीब सात लाख के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि जब बेटा शनिवार की सुबह अपना मोबाइल फोन खोजने लगा तो देखा कि बगल वाले कमरे में सारा सामान बिखरा और अलमारी खुला देखा. उसने मुझे मुझे बुलाया और कमरे में गये तो देखकर होश उड़ गये. उन्होंने बताया कि कमरे में कोई नहीं था. चोरों ने करीब 7 लाख के जेवर, मोबाइल फोन व अन्य सामान उड़ा ले गये. जेवरात बहू की बहन की बेटी की हो रही शादी के लिए रखे हुए थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है