रामकृष्णानगर थाना के जगनपुरा में बेटी की हत्या के मामले में गवाह रहे पिता 55 वर्षीय चंद्रकांत सिंह की घर में घुस कर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे हत्या कर दी गयी. बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें उन्हें तीन गोली लगी. परिजनों ने चंद्रकांत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ देर बाद मौत हो गयी. चंद्रकांत सिंह खटाल चलाते थे. बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली खटाल में रहे एक मवेशी को भी लगी, जिसकी हालत चिंताजनक है. घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी पूर्वी के रामदास के साथ ही डीएसपी सदर टू सत्यकाम और रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने वहां से छह खोखा बरामद किया है. सभी खोखा पिस्टल के हैं. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. जिसमें हत्या की घटना को अंजाम देने में शामिल तीन बदमाशों की तस्वीर पुलिस को हाथ लग गयी है. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और चंद्रकांत सिंह के परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया गया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि जगनपुरा निवासी चंद्रकांत सिंह सोमवार की सुबह अपने घर पर गाय को चारा देकर दरवाजा लगा कर अंदर जा रहे थे. तभी बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया. चंद्रकांत सिंह ने दरवाजा खोला तो ये लोग जबरन अंदर घुस गये और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने आठ राउंड फायरिंग की. जिसमें से तीन गोली चंद्रकांत सिंह को लगी और वे खून से लथपथ होकर गिर गये. गोली की आवाज सुन कर परिजन जुटने लगे तो सभी बदमाश वहां से निकल भागे. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
बेटी की हत्या के केस को उठाने के लिए दी जा रही थी धमकीपरिजनों के मुताबिक, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. चंद्रकांत की बेटी पूजा कुमारी की शादी गौरीचक में नीरज कुमार के साथ हुई थी. इसके बाद पूजा की दहेज के लिए जुलाई 2024 में हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दामाद नीरज कुमार सहित उसके परिजनों को आरोपी बनाया गया था. नीरज भी गिरफ्तार होकर जेल गया था. फिलहाल नीरज व उसके परिजन जेल में है. हालांकि तीन-चार दिनों पहले पूजा के ससुराल पक्ष के कुछ लोग जमानत पर छूटे हैं. परिजनों को शक है कि नीरज कुमार व उसके परिजनों ने ही चंद्रकांत सिंह की हत्या करा दी है. क्योंकि चंद्रकांत सिंह बेटी की हत्या के मामले में सूचक और गवाह थे. रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि चंद्रकांत सिंह की बेटी के पति और ससुराल के लोग संदेह के घेरे में है. जो लोग उनकी बेटी की हत्या मामले में जेल से छूटे हैं, उनकी एक्टिविटी और टेक्निकल सेल का सहारा लिया जा रहा है. उन लोगों द्वारा केस उठाने को लेकर धमकी दिये जाने की बात पता चली है. इस बिंदू पर भी जांच की जा रही है. डीएसपी टू सत्यकाम ने बताया कि परिजनों ने दामाद और उसके परिजनों पर हत्या कराने का शक जाहिर किया है. दामाद फिलहाल जेल में है. जांच चल रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है