पटना. इंटर बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन (आइबीएफए) और सिटी सेंटर मॉल, पटना के संयुक्त तत्वावधान में फेडरेशन कप 2025 चैंपियनशिप का आयोजन चार और पांच अक्तूबर को होगा. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में आइबीएफए बिहार के अध्यक्ष उमेश चौधरी और रमेश पांडे ने इसकी घोषणा की. उन्हाेंने बताया कि फेडरेशन कप 2025 में देशभर के बॉडी बिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग और आर्म रेसलिंग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. आर्म रेसलिंग में सचिन गोयल और चेतना शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस मौके पर प्रो पंजा लीग के फाउंडर परवीन डबास और अभिनेत्री प्रीति झांगियानी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

