पटना. राज्य में जमाबंदियों का डिजिटाइजेशन बाकी होने की वजह से जमीन की अंतिम लगान विवरणी भी अपडेट नहीं हो पा रही है. इस कारण जमीन का लगान देने में रैयतों को परेशानी हो रही है. इस संबंध में विभागीय समीक्षा में यह जानकारी मिली कि फिलहाल इस तरह की परेशानी गोपालगंज, सारण, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा और पूर्वी चंपारण के कुछ अंचलों में है. इसे लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बची हुई जमाबंदियों का तेजी डिजिटाइजेशन करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है.गोपालगंज जिले के गोपालगंज सदर और बैकुंठपुर अंचल में इस तरह की समस्या फिलहाल पायी गयी है. इसके अलावा सारण जिले का जलालपुर, खगड़िया जिले के गोगरी, पूर्णिया जिले के पूर्णिया पूर्वी अंचल में भी ऐसी समस्या पायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है