पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब व श्री अकाल तख्त साहिब के बीच बढ़ी तल्खी में सोमवार को उस समय नया मोड़ आ गया. जब तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पंज प्यारों की बैठक जत्थेदार बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें अकाल तख्त में हुए सिंह साहिबान जत्थेदार कुलदीप सिंह गढगज की अध्यक्षता में हुई बैठक में अकाल तख्त की ओर से पटना साहिब के संबंध में लिये गये हुकूमनामा को वापस लिया गया. इसके तहत अकाल तख्त की ओर से जारी हुकूमनामा में तख्त पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह और ज्ञानी गुरदयाल सिंह की सेवा पर लगी रोक को हटा लिया गया है. पूर्व जत्थेदार रणजीत सिंह को आदेश जारी किया कि प्रबंधक कमेटी के खिलाफ अदालती केस वापिस लेकर कमेटी के साथ बैठकर अपना बकाया लें. इसके अलावा भी अकाल तख्त से लिये गये अन्य फैसले को वापस लेने की घोषणा की गयी. इसके बाद पटना साहिब के पंज प्यारों की बैठक हुई. इसमें जत्थेदार ने कहा कि 21 मई को जारी हुकूमनामा को वापस लेने का हुकूमनामा जारी करते हुए कहा कि पंथक हितों और पंथ में एकजुटता के लिए यह कदम उठाया गया. बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई गुरु दयाल सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है