22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : मल्टी लेवल पार्किंग में फर्श टूटा, दिन में रहता है अंधेरा, कबाड़ ऑटो में नशेड़ियों का अड्डा

मल्टी लेवल पार्किंग का फर्श टूटने से आये दिन ऑटो फंस जाते हैं, जबकि पार्किंग के अंदर लाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं होने से काफी अंधेरा रहता है.

शांतनू राज, पटना : बुद्धा स्मृति पार्क से सटी मल्टी लेवल पार्किंग में असुविधा के कारण सवारियों व ऑटो चालकों को काफी परेशानी हो रही है. पार्किंग का फर्श टूट चुका है. कई जगहों पर गड्ढे की स्थिति बन गयी है, जिसमें आये दिन ऑटो फंस जाते हैं. यात्रियों को भी चोट लगती है. इसके अलावा पार्किंग के अंदर लाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. काफी अंधेरा होने के कारण असुरक्षा और परेशानी रहती है. इतना ही नहीं, मल्टी लेवल पार्किंग में साफ-सफाई नहीं होने के कारण लगातार ऑटो चलने से भारी मात्रा में धूल उड़ती रहती है, जिससे ऑटो चालक समेत पार्किंग के बाहर तैनात सिपाहियों को घुटन का सामना करना पड़ रहा है. मल्टी लेवल के नीचे तल्ले पर करीब 20 से अधिक संख्या में कबाड़ ऑटो लगे रहते हैं. रात में उन ऑटो में नशेड़ियों का अड्डा रहता है, जिससे सवारियों व ऑटो चालकों को बहुत असुविधा होती है. पार्किंग में गाड़ी पार्क करने वाले लोगों ने बताया कि यहां लगाये गये बल्ब भी खराब हो गये हैं.

बार-बार कट जाती है बिजली : संघ

मल्टी लेवल पार्किंग में ऑटो बूथ का संचालन कर रहे यूनियन के नेताओं ने बताया कि इसका निर्माण जब से हुआ है, तब से स्थायी बिजली कनेक्शन की सुविधा नहीं दी गयी है. अक्सर सप्ताह में दो-तीन अचानक घंटों बिजली कट जाती है. बीते शनिवार को यहां अचानक छह घंटे बिजली गुल हो गयी थी. इसके कारण सड़क पर ऑटो खड़ा करके सवारी बैठाना पड़ रहा था. इसके अलावा रास्ते पर मैनहॉल भी खुला रहने के कारण रात में ऑटो भी फंस जा रहे हैं.

मल्टी मॉडल हब जाने के लिए लिफ्ट भी बंद

मल्टी मॉडल हब जाने के लिए लगायी गयी लिफ्ट को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. इसके कारण मल्टी लेवल पार्किंग से मल्टी मॉडल हब में जाने वाले बच्चे, बूढ़े व मरीज को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, दूसरे तल्ले पर नगर निगम की गाड़ियों को पार्क किया जाता है.

नगर निगम को सौंपी पार्किंग की जिम्मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार साल 2017 में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण के बाद बुडको ने इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को सौंप दी थी, जिसमें रोजाना 400 ऑटो पार्क कर प्रीपेड ऑटो मल्टी लेवल से चला करते हैं.

पार्किंग से 10 जगहों के लिए खुलते हैं ऑटो

मालूम हो कि राजधानी में 10 प्रमुख जगहों के लिए इस पार्किंग से यात्री ऑटो पकड़ते हैं. यहां से बोरिंग रोड, बेली रोड, राजापुर पुल, गांधी मैदान, पाटलिपुत्र जंक्शन, एयरपोर्ट, गांधी मैदान, कुर्जी, दीघा के लिए ऑटो खुलते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel