पटना सिटी. मेहंदीगंज के धनकटी गांव से सटे राम कॉलोनी में बाघ के विचरण की सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंची. टीम ने खेत, खलिहान, संपर्क पथ और गलियों का भी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम को बाघ के पहुंचने या किसी प्रकार का चिह्न नहीं मिला है. वन विभाग की टीम के स्पष्ट करने के बाद कॉलोनी में रहने वालों ने राहत की सांस ली. वन विभाग की टीम के निरीक्षण के दौरान मेहंदीगंज थाना की पुलिस भी थी. वन विभाग के एसआइ गौरव कुमार ने बताया कि स्थल का निरीक्षण किया गया. किसी भी जगह पर बाघ के आने-जाने का चिह्न नहीं मिला है. वायरल फोटो की जगह और यहां के जगह में भी भिन्नता है. ऐसे में संभव नहीं है कि घनी आबादी के बीच बाघ का प्रवेश हुआ होगा.
मेहंदीगंज थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा ने बताया कि अभी तक कहीं से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस्ती में बाघ ने प्रवेश किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है