संवाददाता, पटना जानीपुर थाने के नगवां गांव में एम्स की महिला गार्ड शाेभा देवी की बेटी अंजली कुमारी और बेटे अंश की हत्या और फिर दाेनाें काे जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अंजली का पूर्व प्रेमी शुभम कुमार मास्टरमाइंड निकला. एम्स के पास फुलैया टाेली का रहने वाले शुभम ने अपने गांव के ही रहने वाले दाेस्त राैशन कुमार के साथ मिलकर वारदात काे अंजाम दिया था. शुभम का अंजली से करीब दाे साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह उसके घर बराबर आया जाया करता था लेकिन कुछ महीनाें ने अंजली का शुभम से किसी बात काे लेकर ब्रेकअप हाे गया. शुभम काे जानकारी मिली कि अंजली किसी और से बातचीत करने लगी है. इसकाे लेकर ही शुभम उससे नाराज चल रहा था. 31 जुलाई काे हुई भाई-बहन की हत्याकांड के बाद पुलिस की आठ टीमाें ने 24 घंटे के अंदर शुभम और राैशन काे गिरफ्तार कर लिया. लड़की के मुंह में ठूंस दिया था कपड़ा एक सप्ताह पहले ही शुभम ने अंजली की हत्या की साजिश राैशन के साथ रची. फिर पूरी याेजना के साथ दाेनाें उसके घर पर गये. मेन गेट अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने के बाद अंजली ने गेट खाेला. उस वक्त अंश रूम में साे रहा था. पहले अंश काे ईंट कूचकर मार डाला. उसके बाद अंजली पर वार किया. उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद उसे भी मार डाला. उसके बाद दाेनाें पर एक बाेतल किराेसिन तेल छिड़क कर जला दिया. शाेभा पति ललन गुप्ता बिहार निवार्चन आयोग में अस्थायी चतुर्थ वर्गीय कर्मी है. घटना के वक्त शाेभा और ललन ड्यूटी पर थे. दाेनाें 31 जुलाई काे करीब 12:30 बजे बभनपुरा स्थित स्पेक्ट्रम एकेडमी से पढ़कर घर पहुंचे थे. शुभम की मां भी एम्स में अंजली की मां के साथ काम करती है. रौशन ने शुभम के मोबाइल से डिलिट कर दिया था चैट, वीडियो व फोटो जानकारी के अनुसार शुभम के माेबाइल में वाटसएप चैट, फाेटाे, वीडियाे आदि थे सबकाे राैशन ने डिलीट कर दिया था. शुभम और राैशन दाेनाें की उम्र 19 साल है. शुभम ने पढ़ाई छाेड़ दी है. राैशन अभी पढ़ रहा है. शुभम और राैशन दाेनाें घर से बाइक से निकले. दाेनाें के गांव से अंजली का घर करीब 8 किलाेमीटर है. शुभम ने फैसला कर लिया था कि हत्या के बाद दाेनाें काे जला देना है. इसलिए घर से निकलने के बाद शुभम और राैशन ने बड़ी खगाैल पहुंचा. वहां की एक दुकान से 50 रुपये में एक बाेतल किराेसिन तेल खरीदी. दुकानदार से दाेनाें ने कहा था कि चूल्हा जलाने के लिए किराेसिन तेल चाहिए. अंश काे इसलिए मारा कि वह शुभम काे पहचानता था. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रतापसिंह ने बताया कि एफएसएल के लिए कई जांच गए हैं. जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसके साथ घिनाैनी हरकत हुई या नहीं. स्थानीय विधायक समेत 10 नामज व 40 अज्ञात पर केस दाेनाें आराेपिताें काे पुलिस स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाएगी. किराेसिन तेल बेचने वाले काे भी पकड़ा गया है. उससे भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लाेगाें ने पुलिस की जांच में बाधा पहुंचायी. नहीं चाहते थे कि जल्द गिरफ्तारी हाे. इसलिए जाम करने और पुलिस की जांच में बाधा पहुंचाने काे लेकर फुलवारीशरीफ के स्थानीय विधायक गाेपाल रविदार के अलावा 10 काे नामजद किया गया और 40 अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्कूल से मिली पुलिस को लीड राैशन भी पहले उसी स्कूल में पढ़ता था. राैशन की मदद से शुभम का अंजली से संपर्क हुआ. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले शुभम काे उसके घर से उठाया. फिर राैशन काे भी पकड़ लिया. उसके बाद दाेनाें से कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई ताे दाेनाें ने हकीकत बता दी. एसपी ने बताया कि इतनी बड़ी घटना करने के बाद शुभम के चेहरे पर काेई डर या मलाल नहीं था. फिर दाेनाें से मिले सुराग के बाद पुलिस ने किराेसिन बेचने वाले दुकानदार काे भी पकड़ा. पुलिस उसे गवाह बना सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है