22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साड़ी के फंदे से झूल युवती ने दी जान

patna news: पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र में स्थित जीतू लाल लेन में 21 वर्षीय युवती ने साड़ी का फंदा बना कर पंखे के हुक से झूल जान दे दिया है. खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है.

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र में स्थित जीतू लाल लेन में 21 वर्षीय युवती ने साड़ी का फंदा बना कर पंखे के हुक से झूल जान दे दिया है. खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि जीतू लाल लेन कृष्णा देवी के मकान में किराये पर रहने वाले संतोष शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री मानसी कुमारी उर्फ चिंकी शनिवार को कमरे में साड़ी के फंदे से झूल कर जान दे दी है. रविवार की सुबह दस बजे तक जब वो कमरा से बाहर नहीं निकली और आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों को शक हुआ. इसके बाद खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि वो फंदे से झूल रही थी. परिजनों ने इसकी सूचना चौक थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में छानबीन की जा रही है.

बेंगलुरू से आ रहे यात्री की ट्रेन में मौत

खगौल. रविवार को संघ मित्रा एक्सप्रेस बेंगलुरू से आरा आ रहे 45 वर्षीय यात्री की ट्रेन में मौत हो गयी. मृतक के भतीजे डाॅक्टर राम ने बताया कि मेरे बड़े पापा सुरेन्द्र राम ग्राम जगदीशपुर भोजपुर बेंगलुरू से संघ मित्रा एक्सप्रेस से आरा आ रहे थे. इसी दौरान बक्सर स्टेशन के आसपास उनकी तबीयत खराब हो गयी और उनकी मृत्यु हो गयी. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि संघ मित्रा एक्सप्रेस से 45 वर्षीय यात्री का शव बरामद किया गया. परिजन को सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel